top of page

अनावृत्त | Bare

Writer's picture: Raginee KRaginee K

Things that cover me up is not me . Nor the skin that you see. 

But the body that I inhabit I chose to take care like a sacred space. 


मुझे जो ढकता है, वो मैं नहीं हूँ। न ही वो त्वचा, जो तुम्हें दिखती है।

पर ये शरीर, जिसमें मैं वास करती हूँ, मैंने इसे पवित्र स्थान मानकर सँवारा है।


What you see is a beautiful form.

But what you perceive is your conditioning.

 What I want to show is my way of expressing . 

For me the art is in creating what is given to us. 

And it starts from our own body. Everything comes later. 


तुम्हारी आँखों को दिखती है एक सुंदर आकृति, पर आपकी समझ आपके संस्कारो पे टिकी है ।जो मैं दिखाना चाहती हूँ, वो मेरा अभिव्यक्ति का माध्यम है।मेरे लिए सृजन एक कला है, जो हमें प्रकृति से मिली है।और इसकी शुरुआत हमारे अपने शरीर से होती है।बाकी सब तो बाद में आता है।



I chose to be a masterpiece. 

Just like you see the sculpture from a master ; I am my own sculptor so you are .

 We may resonate with each other or not. 

But somewhere we cross our paths digitally or in person due to Algorithms or Karmic connection.


मैंने खुदको एक कलाकृती माना है ।

जैसे किसी गुरु की रची हुई मूर्ति।

मैं अपनी ही मूर्तिकार हूँ, और तुम भी अपने मूर्तिकार ।

हम एक-दूसरे से विचारो से जुड़ सकते हैं या नहीं पता नही ,

पर कभी तो हमारे रास्ते टकराते हैं, चाहे डिजिटल लहरों में (Algorithms ) या कर्म के धागों में।





 I chose to celebrate the beauty that is going to evaporate with the wind of time. 

Cherishing each moment with silence, happiness in subtle ways just like the waves in the water.For me the existence itself is an art piece evolving every moment. What matters is the perspective.





मैंने उस सुंदरता का उत्सव मनाना चुना है, जो एक दिन समय की हवाओं में विलीन हो जाएगी।

हर पल को संजोती हूँ, मौन में, सुख के सूक्ष्म तरंगों में।

जैसे जल पे निर्माण होनेवाली लहरें। 

मेरे लिए अस्तित्व स्वयं में  एक कलाकृति है,जो हर क्षण में विकसित हो रही है।

बस नजरिया होना जरुरी है ।



Muse : K. Raginee Yogesh

Photography & writeup : Yogesh Kardile

All rights reserved.

1,846 views0 comments

Recent Posts

See All

Comments


bottom of page